लंढोरा गोविन्द छिन्दरवाल
रिपोर्टिंग चौकी लंढौरा में क्षेत्रीय अधिकारी महोदय पंकज गैरोला ,निरीक्षक यशपाल सिंह बिष्ट एवं लंढौरा चौकी प्रभारी नितेश शर्मा द्वारा आगामी आने वाले मोहर्रम त्योहार को लेकर लंढौरा चौकी पर शांति समिति की बैठक की। जिसको लेकर शिया समुदाय के लोगो को कोरोना लाइन का पालन करने को कहा गया साथ ही त्योहार शांति के साथ मनाने को कहा गया जिसको लेकर उपस्थित शिया समुदाय के सम्मानित लोगों ने सहमति जताई और पुलिस प्रशासन को आश्वासन दिया कि त्योहार को शांति और कोरोना गाइडलाइन पालन करते हुई ही त्योहार को मनाया जाएगा। बैठक में उपस्थित कॉन्स्टेबल रोहित बारोडिया कॉन्स्टेबल दिनेश शर्मा आदि पुलिस SPO इस्तेकार आदि उपस्थित रहे।
              