हरिद्वार / थाना सिडकुल पुलिस के द्वारा ग्राम रोशनाबाद में जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है! प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय महिला हॉकी टीम के सदस्य वंदना कटारिया व उसके परिवार के साथ गाली गलौज व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने वाले अभियुक्त के विरुद्ध चंद्रशेखर कटारिया पुत्र नाहर सिंह कटारिया निवासी ग्राम रोशनाबाद के द्वारा लिखित तहरीर देकर आरोप लगाते हुए सुमित चौहान पुत्र धन सिंह निवासी नवोदय नगर, अंकुर पाल विजयपाल पुत्र टीटू पाल निवासी ग्राम रोशनाबाद थाना शिवपुर जनपद हरिद्वार के साथ अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया! जिस पर कार्यवाही करते हुए नामजद अभियुक्त विजय पाल पुत्र टीटू पाल निवासी ग्राम रोशनाबाद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार को मुखबिर की सूचना पर रोशनाबाद स्टेडियम गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया! अभियोग में नामजद बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की कवायद चल रही है! जिसके लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है! गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को थाना सिडकुल पुलिस के द्वारा न्यायालय के समक्ष पेश किया गया!
