उत्तराहाट स्थित सभागार में केबिनेट मंत्री यतीश्वरानन्द, ग्राम्य विकास उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास एंव पलायन आयोग द्वारा सरकार को दी गई सिफारिशों एवं किये जा रहे कार्यो सम्बन्धी चर्चा सम्पन्न हुई। जिसमें आयोग द्वारा किये गये कार्यो पर संतोष व्यक्त करते हुए उत्तराखण्ड में हो रहे अधिक पलायन को दृष्टिगत रखते हुए बैठक में मा0 मंत्री जी द्वारा निर्देश दिये गये कि ग्राम्य विकास एवं पलायन आयोग को एक संवैधानिक संस्था बनाये जाने का प्रस्ताव तैयार करते हुए समस्त आवश्यक शासकीय/प्रशासकीय कार्यवाही नियमानुसार किये जाने के निर्देश दिये गये है।

चर्चा के उपरान्त मा0 मंत्री जी द्वारा उपासक में स्थापित हिलांस आउटलेट का भी निरीक्षण किया गया। जिसमें स्वंय सहायता समूह महिलाओं की आजीविका को बढ़वाने हेतु हिलांस आउटलेट का वार्षिक लेन देने का लक्ष्य रू. 10.00 करोड से बढाकर रू. 200.00 करोड किये जाने की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिये गये।

चर्चा में में पलायन आयोग के मा0 उपाध्यक्ष डॉ0 एस0 एस0 नेगी, सदस्य सचिव  रोशनलाल एवं उपायुक्त प्रशिक्षण श्री ए0 के0 राजपूत, सदस्य यू0जी0वी0एस0  कबीर सिंह, शोध अधिकारी  जी0 बी0 चन्दानी उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!