हरिद्वार /पुलिस लाइन रोशनाबाद में हर्बल वाटिका के शुभारंभ पर एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने दी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार परिसर में जड़ी-बूटी दिवस के अवसर पर पर्यावरण सुरक्षा एवं संरक्षण के दृष्टिगत हर्बल वाटिका  का शुभारम्भ किया गया हें।  जिसमे हर्बल जड़ी-बूटी दिवस के अवसर पर अध्यक्षा उपवा जनपद हरिद्वार सुधा सेन्थिल ने रिबन काटकर  हर्बल वाटिका का शुभारंभ किया हें । एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि हर्बल वाटिका में लगाए गए औषधीय पौधों में सतावर, अश्वगंधा, गिलोय, तुलसी, पत्थरचट्टा, इंसुलिन, एलोवेरा, इलायची, कपूर, दालचीनी आदि पौधों के साथ अन्य और कई औषधीय पौधे भी लगाए गए हैं।  जिनसे हमें कई तरह की औषधियां आवश्यकता पड़ने पर प्राप्त हो सकती हैं जो हमारे जीवन के लिए संजीवनी साबित होंगे।

इस अवसर पर सुधा सेंथिल धर्मपत्नी सेंथिल अवुदई कृष्णराज एस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार एंव कमलेश उपाध्याय पुलिस अधीक्षक नगर व विशाखा अशोक भदाणे सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी लाईन एंव रीतू राय धर्मपत्नी प्रदीप राय पुलिस अधीक्षक अपराध /यातायात / जितेन्द्र जोशी प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन हरिद्वार की उपस्थिति में सुधा सेंथिल अध्यक्षता उपवा जनपद हरिद्वार के द्वारा  हर्बल वाटिका का रीवन काटकर उद्धघाटन किया गया है।

error: Content is protected !!