प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत बांटे चेक , कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस के नियमों की उड़ी धज्जियां

मंगलौर। नारसन विकास खण्ड के कार्यलय के सभागार में भाजपा विधायको ने प्रधान मंत्री आवास के अंतर्गत चैक बांटे , वहीं इस मौके पर कोविड़ – 19 के नियमो की ओर सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ी ।

दरअसल नारसन विकास खण्ड के कार्यलय में पात्र लोगो को प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीब लोगों को चैक बांटे गए, लेकिन जैसे ही कार्यक्रम में भाजपा के विधायक पहुंचे , तो उनके साथ साथ सैंकड़ो लोग सभागार में घुस गए । पूर्व से निर्धारित इस कार्यक्रम में जमकर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई गई । कोविड़ नियमो को ताक पर रख दिया गया ।

जहां एक ओर लगातार शासन प्रशासन सहित केंद्र और राज्य सरकार , कोविड़ नियमो के पालन करने की दुहाई देती है और साथ ही सरकार द्वारा तीसरी लहर को देखते हुए पुरे भारत के सबसे बड़े कांवड़ मेले पर रोक लगा दी है लेकिन वहीं नारसन विकास खण्ड कार्यालय के सभागार में खुद भाजपा सरकार के विधायकों के सामने ही कोविड़ नियमो को ताक पर रख दिया गया । वहीं ऐसे में सवाल उठना लाज़मी है कि अगर खुद सरकार के विधायक ही कोरोना की तीसरी लहर को गम्भीरता से नहीं लेंगे तो खुद राज्य सरकार तीसरी लहर को रोकने में कैसे सफल होगी ?

error: Content is protected !!