महेन्द्र पाल त्यागी (नागल)

नागल के क्षेत्रीय गाँव लाखनौर में , कैले से भरी हुयी मैक्स पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे हजारो रुपय  का केला बरबाद हो गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार  चालक सारिक , निवासी मु॰ नगर केले से भरी गाड़ी लेकर मुज्जफ्फर नगर से सहारनपुर की ओर जा रहा था ,जैसे ही वह कस्बा नागल से लगभग 6 कि ॰ मी॰ सहारनपुर की और गाँव लाखनौर के पास गाडी अनियत्रिंत हो गयी एवं सड़क के किनारे पर ही पलट गयी, जिससे मैक्स पिकअप मे भरी हुयी केलो की कैरेट सड़क के दोनो और बिखर गयी। देखते ही देखते ग्रामीण इकठ्ठे हो गये और उन्होने गाड़ी में सवार व्यक्तियो को सुरक्षित रूप से अविलम्ब गाडी से बाहर निकाल दिया।अच्छी बात यह रही कि इस घटना में कोई भी व्यक्ति चोटिल नही हुआ जबकी हजारो रुपय का केला नष्ट जरुर हुआ।

error: Content is protected !!