हरिद्वार /सिडकुल के डेंसो चौक के पास पार्किंग में खड़े एक ट्रक में आज सुबह 5 बजे के लगभग अचानक आग लग गई,  आग कि सूचना सिडकुल फायर स्टेशन को मिली l सूचना मिलते ही सिडकुल फायर टीम ने मौके पर पहुंच कर पार्किंग में खड़े ट्रक संख्या DL 1LG  2189 के केबिन में लगी आग को बुझाया, फायर टीम के सदस्यों ने कहा कि खड़े ट्रक में आग शॉर्ट शर्किट से लगी प्रतीत हो रही है  l सही कारण जाँच के बाद ही पाता चल सकेगा  l हलाकि फायर टीम ने समय रहते आग पर काबू पा कर बड़े नुकसान को रोक दिया है  फायर टीम में सुरेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, महेश पुरोहित, हिमांशु नेगी आदि दमकल कर्मी शामिल रहे  l

error: Content is protected !!