हरिद्वार /कोतवाली रानीपुर  पुलिस ने भेल क्षेत्र के घर में हुई चोरी का किया खुलासा किया जिसमे 3 अभियूक्त गिरफ्तार कर जेल भेजे प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित विवेक यादव पुत्र राजेश कुमार ने 25 जुलाई को तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर का ताला तोड़कर सामान चोरी कर लिया गया था  जिसके चलते कोतवाली रानीपुर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी। 26 जुलाई  को मुखबिर की सूचना पर बीएचएल स्थित मटेरियल गेट के पास तीन मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों  1.लविश पुत्र किशोर निवासी वाटर वर्क्स कॉलोनी कोतवाली रानीपुर उम्र 19 वर्ष  2.मनीष कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी संजय नगर तिबडी कोतवाली रानीपुर उम्र 20 वर्ष  3.अभय पुत्र किशोर कुमार निवासी वाटर वर्क्स कॉलोनी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार उम्र 20 वर्ष को एक मुंह बंद प्लास्टिक के कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया! प्लास्टिक के कट्टे में से चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया गया व् पुचतच में में अभियूक्तो ने पहले भी क्षेत्र में हुई चोरियों का खुलासा किया पकडे गए तीनो अभियूक्तो पर वैधानिक कार्येवाही करते हुए आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया!

error: Content is protected !!