हरिद्वार रावली महदूद में युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकाल कर पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस तेलूराम प्रधान का स्वागत सम्मान किया! कार्यकर्ताओं का कहना है कि आज हरिद्वार का युवा वर्ग पूर्व जिला अध्यक्ष के साथ है! और आज सभी युवा अनुभवी, यशस्वी और कर्मठ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तेलूराम प्रधान के लिए कांग्रेस पार्टी की हाईकमान से मांग करते हैं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में रानीपुर विधानसभा क्षेत्र से उन्हें टिकट दिया जाए !युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज इस पदयात्रा के माध्यम से युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में जनता से अपील की है कि भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को जवाब देने का अब वक्त आ गया है! इस अवसर पर युवा कार्यकर्ताओं के द्वारा तेलूराम प्रधान का फूल मालाओं से स्वागत सम्मान किया गया!