हरिद्वार/दक्षेश्वर महादेव 26 जुलाई दिन सोमवार को सावन के पहले सोमवार में कोविड-19 नियमों के साथ जल चढ़ाने श्रद्धालु सुबह से ही दक्षेश्वर महादेव पहुंच रहे हैं! मंदिर के प्रबंधक विश्वापुरी महाराज ने बताया कि दक्षेश्वर महादेव भगवान भोलेनाथ की ससुराल कहीं जाती है! उन्होंने बताया कि यही वह स्थान है जहां भगवान भोलेनाथ ने राजा दक्ष को वरदान दिया था कि सावन के महीने में वह यहीं पर निवास करेंगे और जो भी भक्त श्रद्धा और भाव से उनके पास आएगा उसकी मनोकामना को भी पूर्ण करेंगे! विश्वापुरी महाराज ने बताया कि तभी से यह प्रथा चली आ रही है, और इसीलिए इसे स्थान का महत्व अत्याधिक बढ़ जाता है! उन्होंने बताया कि सावन के पूरे महीने में शिवभक्त अनेक प्रकार से शिव को मनाने के लिए यहां आते हैं, और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं, जिससे उनकी मनोकामना पूर्ण हो सके! उन्होंने बताया कि मंदिर प्रांगण में कोविड-19 को देखते हुए नियमों का पालन कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं!