हरिद्वार/ बहादराबाद टोल प्लाजा पर आज सत्यम ऑटो से निष्कासित कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल ने किसान नेताओं से भेंट वार्ता की जिसमें निष्कासित कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन द्वारा किए गए बर्ताव को लेकर किसान नेताओं से विचार विमर्श किया। उन्होंने बताया कि बिना कोई नोटिस और सूचना दिए ही प्रशासन के द्वारा छोटे-छोटे बच्चों महिलाओं और कर्मचारियों को भेड़ बकरियों की तरह बसों में डाल दिया गया और सभी को पुलिस लाइन रोशनाबाद मैं बने कन्वेंशन हॉल में कैद कर दिया गया ।निष्कासित कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल ने किसान नेताओं को जानकारी देते हुए बताया कि छोटे बच्चों और महिलाओं के साथ ओर निष्कासित कर्मचारियों के साथ में मारपीट तक भी की गई। जिसके चलते किसान नेताओं ने कहा कि कर्मचारियों के समर्थन में किसान कल भी थे और आज भी हैं कर्मचारियों के हर संघर्ष में भारतीय किसान यूनियन टिकेट उनका साथ देगी ।