हरिद्वार ,कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्रवरान्द के निर्देश पर लक्सर खण्ड बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता एवं उप अधिशासी अभियंता दोनों अधिकारियों को साथ लेकर क्षेत्र में जहां पर भी घरों के उपर से 11 हजार विधुत विभाग की लाईन जा रही है उसका निरक्षण ग्राम धारीवाला टांडा भागमल तिलकपुरी भोगपुर में कराते हुए जहां जहां पर निरक्षण कराया गया है, उन सभी लाईनों को कैबिनेट मंत्री के द्वारा निर्देश पर घरों से बहार शीघ्र ही स्विफ्ट कराईं जायेगी, निरक्षण कराते समय साथ भाजपा वरिष्ठ नेता सरदार करण सिंह ,डाक्टर सुशील कुमार, ऋषिपाल कश्यप आदि लोगो द्वारा क्षेत्र में निरक्षण कराया गया है!

error: Content is protected !!