रावली महदूद में एनटीसीपी हरिद्वार द्वारा तम्बाकू बिक्री पर रोकथाम को लेकर कार्यवाही की गई। कॉन्सुलेंट एनसीडी हरिद्वार डॉक्टर सुनील राणा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की (एनटीसीपी )नेशनल तंबाकू कंट्रोल प्रोग्राम टीम के द्वारा रावली महदूद क्षेत्र में बिना चेतावनी का बोर्ड लगाये नियमो का उलंघन करने वाले व्यपरियो पर कार्येवाहि की गई है। उन्होंने बताया कि खुलेआम बेचे जाने वाली तंबाकू की दुकानों पर छापामार कार्यवाही की गई है। जिसके चलते जिन लोगों ने किसी भी प्रकार से तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के विषय में कोई सूचना नहीं लगाई थी ऐसे दुकानदारों के चालान किए गए हैं
उन्होंने बताया कि आज 12 व्यापारियों के चालान किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आज एनसीडी हरिद्वार की टीम के साथ सोशल वर्कर विनोद कुमारी, एनटीसीपी काउंसलर दीपक डोगरा के साथ संयुक्त रूप से इस छापेमारी की कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि आज क्षेत्र में सभी ऐसी दुकानों जिन पर तंबाकू बेचा जा रहा था को चेतावनी भी दी गई है कि अगर तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के विषय में जानकारी से संबंधित कोई बोर्ड या बैनर लगाए बिना तंबाकू बेचते हुए पाए गए तो उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।