कोतवाली रानीपुर की सुमन नगर चौकी पुलिस ने नाबालिक को बहला-फुसलाकर भगाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 26 जून को लेबर कॉलोनी बीएचएल निवासी ने कोतवाली रानीपुर मैं लिखित तहरीर देकर अपनी नाबालिग पुत्री उम्र 17 वर्ष को अज्ञात अभियुक्त द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में सूचना दी थी, जिस पर कार्यवाही करते हुए मुकदमा संख्या 262/ 2021 धारा 363 मैं अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था, जिसमें घटनास्थल का निरीक्षण किया गया व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज तथा मोबाइल नंबरों का विश्लेषण कर अवलोकन किया गया, साथ ही घटना के अनावरण हेतु मुखबिर को भी लगाया गाया, जिसके चलते दिनांक 24 जुलाई दिन शनिवार को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त बॉबी कुमार उर्फ संदीप पुत्र काले राम निवासी बूढ़पुर जट थाना मंगलौर हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया गया ,जिसके कब्जे से नाबालिक को भी बरामद कर लिया गया ,उक्त संबंध में अभियुक्त व पीड़िता के बयानों के आधार पर धारा 161 धारा 366 ,323, 504, 506 वह 11/04 के साथ धारा 12 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई, नाबालिक को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है, तथा अभियुक्त को वैधानिक कार्यवाही के उपरांत न्यायालय के समक्ष पेश किया गया,