हरिद्वार /रानीपुर कोतवाली सुमन नगर चौकी पुलिस ने चोरी के सामान सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली रानीपुर निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि गढ़ मीरपुर में बने एक कोलू से चोरी किए गए उपकरणों के साथ सुमन नगर पुलिस चौकी इंचार्ज प्रमोद नेगी ,कॉन्स्टेबल संजय तोमर व कॉन्स्टेबल महेंद्र सिंह तोमर के द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए अभियुक्तों की गई पूछताछ में उन्होंने अपने नाम इनाम साबिर उर्फ सोनू निवासी गढ़ मीरपुर थाना रानीपुर हरिद्वार व समीम मुल्ला निवासी गढ़ मीरपुर थाना रानीपुर हरिद्वार बताए हैं। पकड़े गए अभियुक्तों पर कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।