हरिद्वार, माँ मनसा देवी उड़न खटोला उषा ब्रेको लिमिटेड द्वारा पुनः संचालित किए जाने की मांग को लेकर स्थानीय व्यापारियों का समर्थन करते पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत को ई-मेल द्वारा पत्र भेजकर हरिद्वार स्थित मनसा देवी उड़न खटोला पुनः संचालित किए जाने की मांग को दोहराया।

इस अवसर पर कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा पूर्व से उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन में मनसा देवी उड़न खटोला रोपवे संचालित चलता आ रहा है, और उत्तराखंड बनने के उपरांत भी संचालित होता रहा है। वर्तमान स्थिति में मनसा देवी उड़न खटोला की अनुबंध के नियम शर्ते समाप्त होने के उपरांत हरिद्वार नगर निगम द्वारा पक्ष विपक्ष दोनों दलों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर उत्तराखंड शासन को प्रेषित किया जा चुका है लेकिन लगभग 05 माह बीत जाने के उपरांत माँ मनसा देवी उड़न खटोले का संचालन ना होने के कारण आसपास के समस्त व्यापारियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है जोकि न्याय संगत नहीं है। चोपड़ा ने कहा यदि शीघ्र ही सरकार द्वारा माँ मनसा देवी के दर्शन करने वाले तीर्थ- श्रद्धालुओं व स्थानीय व्यापारियों की जायज मांगों के समर्थन में निर्णय नहीं लिया तो व्यापारियों के समर्थन में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किए जाएंगे।

मनसा देवी रोपवे उड़न खटोला संचालित किए जाने की मांग करते सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों में कुंवर सिंह मंडवाल, संजय बंसल, राजेश खुराना, रवि सब्बरवाल, राजेश अरोड़ा, मोहित गर्ग, हंसराज दुआ, कुलदीप खन्ना, रवि अरोड़ा, राजेंद्र पाल आदि संयुक्त रूप से शामिल रहे।

error: Content is protected !!