हरिद्वार /कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने अलग-अलग जगहों से अवैध स्मैक के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर के निर्देशन में कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत ज्वालापुर पुलिस टीम के द्वारा अलग-अलग जगहों से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें वकील पुत्र जमील निवासी ग्राम पथरी हसीन पुत्र नूर हसन निवासी ग्राम कासमपुर थाना पथरी हरिद्वार को9.19ओर 8.06 ग्राम स्मैक के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू वह तस्करी में प्रयुक्त की जा रही मोटरसाइकिल संख्या UK 17 K 2354 बरामद की गई। पकड़े गए अभियुक्तों पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 /21 के तहत कार्यवाही की गई।

error: Content is protected !!