हरिद्वार /रोशनाबाद पुलिस कार्यालय में एसएसपी हरिद्वार ने कावड़ यात्रा को लेकर वस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कावड़ यात्रा 2021 के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां कर ली गई हैं ।जिसके चलते जनपद हरिद्वार की सभी बॉर्डर पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। साथ ही लगातार प्रचार और प्रसार भी करवाया जा रहा है की कावड़ यात्रा को रद्द कर दिया गया है, कावड़ यात्री हरिद्वार ना पहुंचे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष कावड़ यात्रा के दौरान 30% कावड़ यात्री हरियाणा से वह 26% यूपी और इसके अलावा हिमाचल, पंजाब, राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों से भी कावड़ यात्री हरिद्वार आते हैं। उन्होंने बताया कि जनपद हरिद्वार के सभी बॉर्डर पर गंगाजल भेजे जाने की भी व्यवस्था कर दी गई है। कावड़ यात्रियों से पुलिस प्रशासन बार-बार यही निवेदन कर रहा है कि वह बॉर्डर से ही गंगाजल लेकर वापस लौट जाएं। हरिद्वार की सीमा में प्रवेश ना करें। एसएसपी हरिद्वार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद हरिद्वार को 17 सेक्टर जोन में बांट दिया गया है ।जिसमें से एक ज़ोन हर की पैड़ी भी है। उन्होंने बताया कि नारसन बॉर्डर पर दो कंपनी पीएसी की तैनात कर दी गई है जोकि जब तक कावड़ यात्रा चलेगी तब तक वहां पर तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अगर कोई बिना अनुमति के चोरी छुपे हरिद्वार की सीमा में कावड़ यात्री प्रवेश करता है, तो उस पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।साथ ही उसे 14 दिनों के लिए कोरेंटिन भी कर दिया जाएगा।