हरिद्वार/बहादराबाद थाना क्षेत्र के मरगूब पुर में एक युवक को कुछ युवकों ने मारपीट करने के बाद गोली मार दी। पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है वहीं आरोपियों की तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार बहादराबाद थाना क्षेत्र के मरगूबपुर निवासी कुछ युवकों का बुड्ढाहेड़ी निवासी युवकों के साथ तीन दिन पहले विवाद हो गया था जिसमें मरगुबपुर के युवकों ने बुड्ढा हेड़ी के एक युवक के साथ मारपीट कर दी थी उस समय तो मामला शांत हो गया था लेकिन आज बुड्ढाहेड़ी के उक्त युवकों ने मरगूब पुर निवासी सोएब को घर से बुलाया और फिर मारपीट करते हुए उक्क्त युवकों ने सोएब के सीने से सटा कर गोली मार दी। मौके पर जुटे ग्रामीण शोएब को घायल अवस्था में बढेड़ी स्थित निजी अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही जानकारी पुलिस को दी गई ।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इसके साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है। बहादराबाद थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि यह आपस की गुटबाजी है आरोपी मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश के लिए दबिश दी जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

error: Content is protected !!