ऋषिकुल घाट पर गंगा में आ रही सिल्ट में फंसे बच्चे को कॉलोनी वासियों ने निकाला बमुश्किल
खबर हरिद्वार से है जहां आज दिनांक 22 जुलाई दिन बृहस्पतिवार को ऋषि कुल घाट पर गंगा में आ रही स्वीट में फंसे बच्चे को कॉलोनी वासियों ने बमुश्किल निकाला ।प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह तकरीबन 8:00 बजे खेल खेल में एक बच्चा अभिषेक पुत्र ओमप्रकाश निवासी टंकी नंबर 6 ऋषिकुल उम्र12 वर्ष गंगा घाट पर गंगा में आ रही सिल्ट मैं फंस गया ।बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर कॉलोनी वासियों की नजर पड़ी तो अफरा तफरी मच गई। जिसके चलते कॉलोनी वासियों के द्वारा बच्चे को खींच कर निकालने का प्रयत्न किया गया लेकिन बच्चे को निकाला नहीं जा सका। जिसके पश्चात बच्चे के आसपास से सिल्ट को खुदाई के उपकरणों से खोद कर हटाया गया। तब कहीं जाकर गंगा में आई सिल्ट में फंसे बच्चे को सकुशल बाहर निकाला जा सका।