खबर हरिद्वार से है जहां आज दिनांक 21 जुलाई दिन बुधवार को हरिद्वार स्थित सिंहद्वार फ्लाईओवर पर दो कारों के आपस में टकरा जाने से दुर्घटना घटित हो गई। आपको बताते चलें कि हरिद्वार दिल्ली नेशनल हाईवे पर बने सिंहद्वार स्थित फ्लाईओवर पर दो कारों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिसमें कार सवार दो युवकों को मामूली चोटें आई हैं ।

दुर्घटना की खबर मिलते ही सिटी पेट्रोल यूनिट पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिन्होंने घायलों जाकर संभालते हुए दुर्घटना के विषय में जानकारी ली ।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना उस वक्त हुई जब हरिद्वार की ओर रॉन्ग साइड से तेज गति से आ रही एक कार संख्या UK 07 DT 4584 के टेक्सी कार से टकरा जाने पर दोनों कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।घायलों के अभी नाम पते की जानकारी नहीं मिल सकी है। सिटी पेट्रोल यूनिट पुलिस के द्वारा दोनों घायल युवकों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया हैं । हादसा होने का कारण तेज गति से रॉन्ग साइड से कार का आना बताया जा रहा है।

error: Content is protected !!