सत्यम ऑटो कंपोनेंट से निष्काशित कर्मचारियों का धरना 13वे दिन भी जारी
खबर सिडकुल हरिद्वार से है जहां सत्यम ऑटो कॉम्पोनेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के श्रमिकों का कंपनी के मुख्य द्वार पर चल रहा धरना आज दिनांक 20 जुलाई दिन मंगलवार को 13वे दिन भी जारी रहा कंपनी से निष्काशित कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी प्रबंधन अपनी हठधर्मिता पर अड़ा हुआ वहीं दूसरी तरफ श्रमिक परिवार की हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है भारी बरसात के बीच अपने परिवार सहित धरने पर बैठे कर्मचारियों के हालात दिन-प्रतिदिन बिगड़ती नजर आ रहे है। धरने पर बैठे निष्कासित कर्मचारी कंपनी के गेट पर तालाबंदी कर धरना दिया बैठे हैं जिसके चलते आज 13 दिन से कंपनी में किसी भी प्रकार का कोई कार्य नहीं हुआ है कंपनी में तालाबंदी हुए आज 13 दिन हो चले है श्रमिक प्रतिनिधि महिपाल सिंह ने कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से धरने पर बैठे हैं किंतु कंपनी अपने अड़ियल रवैय्या अपनाए हुए हैं और अगर शीघ्र ही हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो हम आंदोलन ओर तेज़ करेंगे ।