हरिद्वार,उत्तराखंड लोक पर्व हरेला के अवसर पर आज समाजसेवी वरिष्ठ श्रमिक नेता राजवीर सिंह चौहान द्वारा पौधारोपण कर प्रकृति को संरक्षित करने का संदेश सेक्टर 3 bmkp कार्यलय से दिया। उन्होंने कहा कि हरेला पर्व को हमारे पूर्वज सदियों से मनाते आ रहे हैं, जिससे कि पर्यावरण सुरक्षित रह सके। उन्होंने कहा कि अगर पर्यावरण ही सुरक्षित नहीं होगा तो हमारा जीवन भी सुरक्षित नहीं होगा ।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड लोक पर्व हरेला का मुख्य उद्देश्य ही पर्यावरण संरक्षण है, जिसके तहत हम पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए हर वर्ष इस पर्व को मनाते हैं। और इस पर्व पर समस्त उत्तराखंड वासी पौधा रोपण करते हैं ।जिससे लाखों पौधे साल भर में वृक्ष का रूप धारण कर लेते हैं ।उन्होंने कहा कि इस इस पर्व को हमें अपने अन्य त्यौहारों की तरह मनाना चाहिए। हरेला पर्व के इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा किया गया यह छोटा सा योगदान हमारे जीवन के लिए एक वरदान साबित हो सकता है ।इसलिए हमें समय-समय पर वृक्षारोपण करते रहना चाहिए।
उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर अध्यक्ष भेल रानीपुर विधान सभा इंटक अमरीश कुमार ने कहा कि आज हमें किसी चीज की आवश्यकता होती है तो हम उसके लिए भागदौड़ करते हैं। लेकिन हमारे जीवन के लिए अमृत के समान पर्यावरण के प्रति हम उतने जागरूक नहीं हैं ।उन्होंने कहा कि आज हरे भरे वनों को काटकर कंक्रीट के जंगल खड़े कर दिए गए हैं, जिसके कारण इसका सीधा असर पर्यावरण पर पड़ रहा है ।उन्होंने कहा कि इसे बचाने का सिर्फ और सिर्फ एक ही उपाय है, वह है पर्यावरण संरक्षण, जिसे हम अपने छोटे से योगदान से बचा सकते हैं। हर व्यक्ति को संकल्प लेना होगा कि अपने जीवन में कम से कम 10 पौधों का रोपण कर उनका पालन पोषण करें। अगर इस संकल्प को हर व्यक्ति अपने जीवन में अपनाएं तो निश्चित रूप से पर्यावरण में फिर से बदलाव आएगा,जो हमारे जीवन के लिए वरदान साबित होगा।

error: Content is protected !!