खबर थाना बहादराबाद के क्षेत्र ग्राम हलवा हेडी में घर पर गोकशी करते हुए अभियुक्त को थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार DIG गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा गठित टीम उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के दिशा-निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस उपाधीक्षक पुलिस कार्यालय हरिद्वार तथा क्षेत्राधिकारी रुड़की /नोडल अधिकारी गौवंश संरक्षण स्क्वाड के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक गौवंश के दिशा निर्देशन मे घर के अंदर गौकशी किए जाने की सूचना पर थाना बहादराबाद पुलिस के साथ संयुक्त रूप से ग्राम हलवाहेदी मे एक घर पर दबिश दी गई तो अपने घर पर शौकीन पुत्र इस्लाम गोकशी करता मिला जिसे मौके पर ही 90 किलो गौमांस मय गौवंशीय खुरो के पकड़ लिया गया बताया जा रहा है कि अभियुक्त का भाई हसीन पुत्र इस्लाम फरार हो गया।

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त शौकीन द्वारा रात्रि में जंगल अपने तथा अपने भाई हसीन के साथ गौकशी करना स्वीकार किया। गिरफ्तार तथा फरार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना बहादराबाद मे धारा 3/5 /11 उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई वह फरार अभियुक्त की धरपकड़ को दरी दी जा रही है।

error: Content is protected !!