भेल के सेक्टर -1 में हुआ सड़क हादसा, एसपी ट्रैफिक प्रदीप राय बने फरिश्ता

हरिद्वार ,पुलिस वालों पर ज़िम्मेदारी का सवाल होता हैं,इन्हें खुद से ज्यादा दूसरों का ख्याल होता हैं ,जी हाँ यह कहावत बिल्कुल सच है पुलिस को लोग कितना ही भला बुरा कहे, लेकिन जब इंसान की सभी उम्मीदें खत्म हो जाती है उसके बाद पुलिस की ही उस के याद आती है। दरअसल मामला हरिद्वार के भेल क्षेत्र से है।बीती रात्रि लगभग समय 9:30 बजे शिवालिक नगर की ओर से एक दंपत्ति व उनकी चार साल की बेटी मोटरसाइकिल से हरिद्वार की ओर जा रहे थे। तभी अचानक सेक्टर वन में एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बाइक सवार का बाइक पर नियंत्रण बिगड़ जाने के कारण उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान हरिद्वार एसपी ट्रैफिक प्रदीप राय हरिद्वार की ओर से अपने आवास स्थान रोशनाबाद की ओर जा रहे थे। अचानक पूर्व सड़क पर कुछ लोगों को खड़े हुए देखा तो उन्होंने अपने चालक को गाड़ी रोकने के लिए कहा ।पास जा देखा तो सड़क पर दो पुरुष व एक महिला छोटी बच्ची सहित सड़क पर घायल अवस्था में पड़ी हुई थे। एसपी ट्रैफिक प्रदीप राय ने बिना देरी किए, सभी घायलों को अपनी गाड़ी में बैठा कर नजदीकी सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया ।संबंधित थाने को को सूचना दी और परिवारजनों की जानकारी जुटाने को कहा।

सड़क हादसे में घायल हुई दंपत्ति ने किया एसपी ट्रैफिक प्रदीप राय का धन्यवाद

हॉस्पिटल में भर्ती घायल महिला पूनम कश्यप निवासी इंदिरा बस्ती कनखल ने कहा कि आज पुलिस मेरे व मेरे परिवार के लिए फरिश्ता बनकर आगे आई है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस समय से नहीं आती तो हमें समय से इलाज नहीं मिल पाता। जिसके कारण कोई भी घटना घट सकती थी। उन्होंने कहां की जब हमारे साथ हादसा हुआ तब एसपी ट्रैफिक ने हमें अपनी गाड़ी में बिठाया और मेरी 4 साल की बेटी को भी अपनी गोद में उठा लिया।सिर्फ यही नही हमें आश्वासन भी दिया कि तुम्हें कुछ नहीं होगा। पुलिस के आश्वासन से हमारी हिम्मत बढ़ी ओर हरिद्वार एसपी ट्रैफिक प्रदीप राय ने हमारी मदद की, उसके लिए हम उनका बार-बार धन्यवाद करते हैं। घायल महिला पूनम ने बताया कि इस दुर्घटना में मेरे पति मोहन को सर में चोट आई है । मेरे पैर की हड्डी टूट गई है जिसके कारण मुझे हिमालयन हॉस्पिटल (जौलीग्रांट) में इलाज के लिए आना पड़ा।उनका कहना हैं कि आज अगर हम जिंदा है तो इसका श्रय सिर्फ sp ट्रैफिक ओर उनके पुलिस महकमे को जाता हैं।

error: Content is protected !!