गुरुकुल के कंप्यूटर विभाग में ब्लैक कोबरा सांप निकलने से मची अफरा-तफरी
खबर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से है यहां आज दिनांक 14 जुलाई दिन बुधवार को हरिद्वार के गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक कंप्यूटर विभाग में एक कोबरा सांप दिखायी दिया। सांप को देखकर वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी गई, जिसके बाद वन विभाग की QRT की टीम से तालिब ओर सन्तन सिंह मौके पर पहुचे और कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा। वन विभाग की टीम ने बताया कि ब्लैक कोबरा प्रजाति का यह विषैला सांप है। जिसके काटने से तत्काल मौत हो सकती है। वन विभाग की टीम पकड़े गए ब्लैक कोबरा को अपने साथ ले गई। अधिकारियों का कहना है कि सांप को घने जंगल में ले जाकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा दीया जाएगा।