हरिद्वार, 14 जुलाई। मीठीबेरी, हरिद्वार निवासी कुलदीप कौर पिछले तीन साल से न्याय मिलने की आस में भटक रही है। जिसके लिए उन्होंने थाना श्यामपुर, हरिद्वार सहित पुलिस उप महानिदेशक, क्राइम प्रिवेंशन एंड एंटी करप्शन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महिला आयोग और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग से लिखित रूप से शिकायत कर चुकी हैं। लेकिन अब तक उन्हें न्याय नहीं मिल सका है।

कुलदीप कौर पत्नी अमरजीत निवासी पूरी नई बस्ती, मझाडा, लालढांग ने आरोप लगाया कि वह 3 वर्ष पूर्व मीठीबेरी, श्यामपुर, हरिद्वार किराए के मकान में रहती थी। इस दौरान उनके पड़ोस में रहने वाले मदन नाम के व्यक्ति ने उनका व उनके पति का अश्लील वीडियो बनाया था और इस वीडियो के आधार पर मदन के द्वारा कई बार ब्लैकमेल किया गया। विरोध करने पर मदन के द्वारा वीडियो को वायरल कर दिया गया। जिससे उनकी छवि धूमिल हुई है। इसके लिए उन्होंने थाना श्यामपुर, हरिद्वार सहित पुलिस उप महानिदेशक, क्राइम प्रिवेंशन एंड एंटी करप्शन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महिला आयोग और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग से लिखित रूप से शिकायत कर चुकी हैं। लेकिन अब तक उन्हें न्याय नहीं मिल सका है।

error: Content is protected !!