हरिद्वार ,अपनी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ के आरोप में थाना श्यामपुर में पिता पर ही मुकदमा दर्ज किया गया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार चण्डीघाट थाना श्यामपुर निवासी महिला के द्वारा तहरीर देकर आरोप लगाया गया है कि, उसके पति गणेश उर्फ बबुआ के द्वारा उसकी अपनी नाबालिग बेटी उम्र 16 साल के साथ छेड़छाड़ की गई है। महिला का यह भी आरोप है कि, इससे पहले भी उसके पति द्वारा बेटी के साथ छेड़छाड़ की जा चुकी है। उक्त संबंध में थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर नाबालिक के साथ छेड़छाड़ करने की प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई है।