हरिद्वार ,सुप्रयास कल्याण समिति  द्वारा पैकिंग किये गए लगभग 4000 होमियोपैथी औषधी किट्स में से 1600 किट् संस्था के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा जिलाधिकारी सी रविशंकर को जिला होमियोपैथी अधिकारी विकास ठाकुर के नेतृत्व में प्रदान की गई।सुप्रयास कल्याण समिति  द्वारा विगत वर्ष व वर्तमान में कोरोना संक्रमण काल में संक्रमित व्यक्तियों, बुजुर्गों के सहयोग, रक्तदान आदि  भी किये गए सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा सभी सदस्यों , सहयोगियों के प्रति अपना धन्यवाद प्रदान किया व  निरन्तर समाज सेवा कार्यों में संलग्न रहने का संदेश देते हुए कहा जीवन की वास्तविक प्रगति समाज सेवा के द्वारा ही सम्भव है।

error: Content is protected !!