खानपुर/मनव्वर क़ुरैशी।कस्बा लंढौरा में आजाद समाज पार्टी की एक बैठक का आयोजन बाल्मिकी बस्ती में किया गया। जिसमें राजेंद्र कुमार अध्यक्ष नगर सफाई मजदूर यूनियन को आजाद समाज पार्टी का सदस्यता दिलाई गई जिसमें राजेंद्र बाल्मीकि व अन्य लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली जिसकी सदस्यता हाजी शमीम अहमद साबरी वह महक सिंह प्रदेश अध्यक्ष के प्रतिनिधि किरण वाल व आजाद समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष मांगेराम और भीम आर्मी विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण नौटियाल ने सदस्य्ता ग्रहण कराई। जिसमें हाजी शमीम अहमद साबरी ने कहा कि हमारी पार्टी सफाई कर्मचारियों को संविदा (कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम) रद्द करके उनको पहले जैसी नौकरी में लिया जाएगा तथा प्रत्येक जिला मुख्यालय पर आईएएस और आईपीएस, पीसीएस आदि सिविल सर्विस के लिए एससी एसटी ओबीसी की माइनोरिटीज के लिए फ्री कोचिंग सेंटर की व्यवस्था की जाएगी इसलिए जो लोग बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान की रक्षा करते हुए माननीय काशीराम जी की विचारधाराओं पर चलकर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर आजाद के हाथों को मजबूत करें ताकि वह आपकी लड़ाई लड़ सके। इस अवसर पर मौजूद रहे राहुल जाटव,सूरज जितेंद्र मौर्य, विधानसभा प्रभारी कमलजीत, लक्ष्मीचंद्र, शौकीन खान, अनीस अहमद, असद मास्टरजी,साहुल खान, मोहम्मद अदनान, तिलोक, प्रमोद, रजनीश कुमार तथा काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
error: Content is protected !!