रुड़की/मनव्वर क़ुरैशी।वार्ड नम्बर 35 महिग्रान में बरसो से चौक पड़ी सीवर लाइने एवं चैम्बर टूटे हुए पड़े जिनके कारण क्षेत्रवासियो को आने जाने में बड़ी परेशानी से गुजरना पड़ता था लेकिन आज समाजसेवी शेरू मलिक के प्रयास से क्षेत्र के सीवर चैम्बर एवं सीवर सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर चला।जिसके कारण सीवर के चौक होने से होने वाली परेशानी से निजात मिली।इस मौके पर शेरू मलिक ने कहा कि जो सीवर लाइन पिछले 15 सालों से चौक हुई पड़ी थी वो आज इनके द्वारा बहुत ज्यादा प्रयास करने के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश अनुसार मोहल्ला माहीग्रान वार्ड नंबर 35 सफलता पूर्वक कार्य चलाया गया जिसको आगे भी ऐसे ही चलाया जाएगा। इस अवसर पर मौजूद उस्ताद शराफत अली,आज़म माही,गौरव,लवी,राकेश, ललित,योगेश,निहाल अहमद सैकेट्री आदि।
error: Content is protected !!