इटावा जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं जिसके चलते आज भाजपा उम्मीदवार पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लॉक प्रमुख पद के भाजपा उम्मीदवार पर अज्ञात बदमाशों के द्वारा जानलेवा हमला किया गया है जिसमें बदमाशों ने भाजपा उम्मीदवार के साथी को गोली लगी है ।पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।इटावा जिले के भर्थना ब्लॉक प्रमुख पद के भाजपा उम्मीदवार राघवेंद्र दोहरे पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने साथी को भी गोली मार दी।घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी है। घटना भर्थना इलाके के बाहरपुरा नहर पर घटित हुई हैं।
