झबरेड़ा/मनव्वर क़ुरैशी।झबरेड़ा थाना क्षेत्र के  शेरपुर खेलमऊ गांव में पुराने ज़मीनी और रास्ते के विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे और धारदार हथियार चले जिसमें दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए।हंगामा इतना बढ़ा की मौके पर अफरातफरी मच गई।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची झबरेड़ा पुलिस ने सभी घायलों को रुड़की  के सिविल हॉस्पिटल में  भर्ती कराया है जहां उनका उपचार चल रहा है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जानकारी जुटा रही है।
दरअसल शेरपुर खेलमऊ गांव में जसवंत सिंह का बड़ा परिवार है जिसमे पुराना जमीनी और रास्ते का विवाद चला आ रहा है। कई बार पुलिस और गांव के ज़िम्मेदार लोग भी   इस विवाद को खत्म करने के लिए पहल कर  चुके हैं लेकिन आज तक भी इसका कोई स्थायी समाधान नहीं हो पाया है  यहाँ तक कि तहसील प्रशासन की टीम भी असफल साबित हुई है।
वहीं घायल अमित कुमार पुत्र कंवरपाल का आरोप है कि शनिवार की सुबह सवेरे वो अपनी बाइक से अपनी दो बच्चियों को  घुमाने के लिए गांव में निकला था तभी मौका पाकर सुरेंद्र,सतीश,वीरेंद्र,और धीरज पुत्रगण जसवंत  हथियार लिए उनके पास पहुंचे  और गाली गलौच  करने लगे तभी शोर शराबे की आवाज़ सुनकर उसके पिता कंवरपाल भी मौके पर पहुंच गए जहाँ आरोपियों नेउन पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया जिसमें वो और उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए अपने को घिरता देख किसी तरह दोनों मौका पाकर वहां से भाग निकले।
अंकित का आरोप है कि उनका पुराना रास्ते का विवाद चला आ रहा है जिसे आरोपी हल करना नहीं चाहते जबकिं वो कई बार पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से भी इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन उसके परिवार के दूसरे पक्ष के लोग रास्ता भी छोड़ने के लिए तैयार नहीं है कई बार इस मामले को लेकर बैठक भी हो चुकी है ।वही इस बाबत झबरेड़ा थानाध्यक्ष रविन्द्र सिंह का कहना है कि  गांव के एक ही परिवार में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद है तहरीर मिलने पर उचित कार्यवाहीं की जाएगी।
error: Content is protected !!