रुड़की/मनव्वर क़ुरैशी।रुड़की में अपराधों पर अंकुश लगाना पुलिस के लिए चुनोती बना हुआ है ताज़ा मामला मोबाइल झपटने का सामने आया है। शनिवार की देर शाम लगभग 9 बजे पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरशद चैयरमैन का पुत्र शाहिद आफरीदी अपनी बाइक से नगर निगम की ओर से मोहम्मदपुर की ओर बाइक से लौट रहा था। इसी दौरान जब उनका पुत्र बोट क्लब के पास पहुंचा तो वो किसी से रुककर अपने मोबाइल फोन पर बात करने लगा।
आरोप है कि तभी दो युवक बाइक से उसके पास पहुंचे और मोबाइल झपट कर फरार हो गए उसका मोबाइल रेड मी कंपनी का था जो हाल ही में काफी महंगा खरीदा था। अरशद चैयरमैन ने बताया कि उनके बेटे ने उनका कुछ दूर तक तो पीछा किया लेकिन उनका कहीं कोई सुराग हाथ नहीं लगा। फिलहाल उन्होंने सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर दी है।वहीं सिविल लाइन कोतवाली के एस एस आई का कहना है कि तहरीर मिली है जिसके आधार पर जांच की जा रही है।