रुड़की/मनव्वर क़ुरैशी।आज दिनांक 4.7. 2021 को गणेश यादव पुत्र निशु यादव  निवासी मोरीजा जनपद जयपुर राजस्थान का मोबाइल रेलवे स्टेशन के पास कोतवाली गंगनहर के सिपाही हसन जैदी एवं  हरि सिंह को मिला दोनों सिपाहियों  ने उक्त व्यक्ति को थाने पर बुलाकर उसका ओप्पो का मोबाइल उसके सुपुर्द किया।
                                                     
                    
                
                
	                          