हरिद्वार/ आज दिनांक 5 जुलाई दिन सोमवार को रैंकर्स हॉस्पिटल में “निःशुल्क डॉक्टर सेवा केन्द्र” की शुरुआत की गई ,इस अवसर पर  गुणवत्ता मानक से समझौता न करने वाली प्रसिद्ध, निर्भीक ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने फीता काटकर रैंकर्स हॉस्पिटल में “निःशुल्क डॉक्टर सेवा केन्द्र” का शुभारम्भ किया! उन्होंने कहा बीपीएल /एपीएल कार्ड धारक को प्रणालीबद्ध तरीके से opd में निशुल्क परामर्श दिए जाने से स्थानीय जनता को व्यापक फायदा होगा! , इसके लिए कई तरह के सुझाव और दिशा निर्देश भी ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती द्वारा दिए गए| रैंकर्स हॉस्पिटल  के चेयरमेन पंकज शांडिल्य ने बताया की “निःशुल्क डॉक्टर सेवा केन्द्र” के माध्यम से स्थानीय जनता को स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, छाती रोग विशषज्ञ , इमरजेंसी मेडिसिन विशेषज्ञ , डायबिटिक विशेषज्ञ , थायरायड विशेषज्ञ का परामर्श पूर्णत निशुल्क रखा गया हें!

error: Content is protected !!