रुड़की/मनव्वर क़ुरैशी।नगर निगम की डेंगू हंटर्स टीम एवं सफाई निरीक्षक द्वारा आदर्श नगर में डोर टू डोर जाकर डेंगू के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया तथा लगभग पांच दर्जन घरों का निरीक्षण किया गया,जिसमें एक मकान में लारवा पाया गया,जिसको नगर निगम की टीम द्वारा नष्ट किया गया।डेंगू और मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह के नेतृत्व में सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार तथा पार्षद प्रतिनिधि सचिन कश्यप के अलावा रजत गौतम,सुमित कुमार, कपिल एवं विशाल द्वारा घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया गया। पार्षद प्रतिनिधि सचिन कश्यप ने बताया कि डेंगू फैलने वाला मच्छर घरों में रुके हुए साफ पानी में पनपता है।नागरिकों से अपील की गई कि अपने घरों या आसपास क्षेत्र में जैसे कूलर,पानी की टंकी,पक्षियों के पीने का बर्तन,फूलदान,नारियल का खोल,टूटे हुए बर्तन व टायर आदि इसमें पानी जमा न होने दें।