रुड़की/मनव्वर क़ुरैशी।नारी उज्जवल जीवन ट्रस्ट की अध्यक्ष रक्षा वालिया ने बताया है कि मुझे भुखो को भोजन खिलाने से मेरे मन को शांति मिलती है।जिसमे ट्रस्ट की ओर से प्रतिदिन गरीब बेसहारा फुटपात पर अपना जीवनयापन करने वाले लोगो को भोजन पहुंचाना गरीबो एवं बेसहारा लोगो की ट्रस्ट की ओर से सेवा करना और आर्थिक मदद करना आदि मुख्य कार्य है किसी महिला एवं मजलूम के उत्पीड़न के खिलाफ ट्रस्ट द्वारा अपनी आवाज उठाना और मजलूम को उनका हक दिलाना जैसे कार्य किए जाते रहे है।इसी कारण आज पूरे क्षेत्र में नारी उज्ज्वल जीवन ट्रस्ट की पहचान बन चुकी है और इस ट्रस्ट से प्रभावित होकर काफी संख्या में महिलाए एवं पुरुष जुड़ रहे है।और इस ट्रस्ट के द्वारा अपनी सेवाएं दे रहे है। नारी उज्ज्वल जीवन ट्रस्ट की अध्यक्ष रक्षा वालिया ने जानकारी दी है कि कुछ समय से मेरी तबियत खराब चल रही थी जिसके कारण ट्रस्ट की सेवाए कुछ समय से बाधित हो गई थी लेकिन अब मेरी तबियत में सुधार होने के कारण फिर से ट्रस्ट के कार्य पूर्व की भांति शुरू किए जा रहे है।धीरे धीरे ट्रस्ट की ओर से पूर्व की भांति बड़े स्तर पर समाजसेवा का कार्य किया जाएगा।और सबसे मेरी विनम्र निवेदन है कि इस पुण्य के कार्य मे हमारा सहयोग करे और ट्रस्ट से जुड़कर बेसहारा लोगो का सहारा बने भूखों को भोजन कराने में आगे आए।गरीबो की आर्थिक मदद करके पुण्य कमाए। अध्यक्ष रक्षा वालिया