हरिद्वार ,जिलाधिकारी हरिद्वार सी0 रविशंकर ने आज दिनांक 28 जून दिन सोमवार को कैम्प कार्यालय रोशनाबाद में डाॅ0 आर0एस0 दूबे, उप महाप्रबन्धक(सिविल), उत्तराखण्ड मेट्रो रेल, शहरी अवस्थापना एवं भवन निर्माण निगम लि0 द्वारा हरिद्वार शहर में परिवहन की पी0आर0टी0 प्रणाली हेतु तैयार किये प्रस्ताव के सम्बन्ध में चर्चा की। जिलाधिकारी सी0 रविशंकर को डाॅ0 आर0एस0 दूबे तथा उनकी टीम ने पी0आर0टी0 प्रणाली के सम्बन्ध में बताया कि यह योजना पी0पी0पी0 मोड पर तैयार की जायेगी। इस योजना का सर्वे दिल्ली मैट्रो एवं उत्तराखण्ड मैट्रो ने मिलकर किया है। इस प्रणाली को तैयार करने में 60 करोड़ रूपये प्रति किलोमीटर की लागत आयेगी।पी0आर0टी0 प्रणाली के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि इस सम्बन्ध में परिवहन सहित सम्बन्धित विभागों से भी सलाह-मशविरा कर लिया जायेगा।
