हरिद्वार 28 जून दिन सोमवार को ” नशे को कहें अलविदा अभियान” के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन पर थाना रानीपुर पुलिस द्वारा शिवालिक नगर पालिका एवं व्यापार मंडल शिवालिक नगर के  सहयोग से सेक्टर 3 बी०एच०ई०एल० क्षेत्र में प्राकृतिक रूप से उगे हुए भांग के पौधे जोकि नशा करने वाले व्यक्तियों द्वारा नशा किए जाने के रूप में प्रयोग किए जाते हैं को नष्ट किया गया तथा लोगों को इस संबंध में बताया गया कि इस तरह भांग के पौधों से  नशा करने वाले लोग भांग के पेड़ की पत्तियों को नशे के रूप में प्रयोग करते हैं अक्सर ऐसा नशा करने वाले लोग इन झाड़ियों में उसे मसलते हुये देखे जा सकते हैं इसी क्रम में सेक्टर 3 के आसपास इस प्रकार के समस्त उपजे भाँग के पोधो को नष्ट किया गया भविष्य में बीएचएल क्षेत्र में इस तरह के पौधे जो कि जगह जगह हो गए हैं अन्य संस्थाओं जैसे बीएचईएल आदि की मदद से पुलिस की मौजूदगी में नष्ट कराए जाएंगे नशे के विरूद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा।नशा ना करने के सम्बन्ध  में पुलिस द्वारा लोगों को सेक्टर 3 बीएचएल में एकत्रित कर जागरूक भी किया गया।

error: Content is protected !!