रूडकी /मनव्वर क़ुरैशी।महिग्रान में पुरानी जलसंस्थान की गन्दे पानी की लाइन एवं सीवर के खराब पड़े गड्ढे जो सड़को पर गन्दगी पैदा कर रहे थे।जिसका संज्ञान लेते हुए समाजसेवी शेरू मलिक के सक्रिय होने से क्षेत्र की जल संस्थान की पुरानी लाइनो को नई लाइन में बदली जा रही है और सीवर के खराब गड्डो के चैम्बर बनाने एवं लाइन सही कराने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है जिससे क्षेत्रवासियो ने चैन की सांस ली है और शेरू मलिक का धन्यवाद कर कहा कि इसका अहसान का बदला अहसान से ही चुकाने को कह रहे है। और शेरू मलिक की खूब प्रसंशा हो रही है।सीवर के अपर सहायक अभियंता जुनैद गौड़ ने बताया है कि माहीग्रान से शेरू मलिक द्वारा शिकायत पर विभाग द्वारा तुरन्त संज्ञान लेकर कार्य शुरू कराया गया है जो बहुत जल्द पूरा कराया जा रहा है।वही जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता हिंमांशु त्यागी ने बताया है कि शेरू मलिक ने जल संस्थान को अवगत कराया था कि महिग्रान में जल संस्थान की टोंटियों में गन्दा पानी आ रहा है।जल संस्थान ने चैक किया तो कुछ लोगो के पुरानी लाइन में ही कनेक्शन चल रहे है उनको नई लाइन में बदलने के लिए कार्य शुरू करा दिया गया है जिससे क्षेत्र में स्वच्छ साफ पानी मिलने लगेगा।
