भगवानपुर/मनव्वर क़ुरैशी।
24 जून को वादि ईस्लाम पुत्र मुस्तकीम निवासी सिसौना थाना भगवानपुर द्वारा वादिनी की पुत्री को सलमान पुत्र वाजिद नि0 चानचक भगवानपुर बहला फुसला कर कही ले जाने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 382/2021 धारा 363/366ए भादवि में अभियोग पंजीकृत कराया था।
जिसकी विवेचना उपनिरिक्षक मनोज ममगाई द्वारा की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना को अति संवेदनशील बताते हुये मुझ थानाध्यक्ष को तत्काल पीडिता को बरामद करने व अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एंव क्षेत्राधिकारी मंगलौर के निकट पर्यवेक्षण में अलग –अलग टीमें बनाकर अपर्हता/अभियुक्त की सुरागरसी पतारसी/तलाश करते हुए।
शुक्रवार को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर वादिनी की पुत्री अपर्हता/पीडिता को गागलहेडी चौक के पास से बरामद कर अभियुक्त सलमान पुत्र वाजिद निवासी चानचक उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है तथा अपर्हता के धारा 164 सीआरपीसी के बयान सक्षम न्यायालय में कराये जा रहे है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। पुलिस टीम में उपनिरिक्षक मनोज ममगाई,कांस्टेबल विनय थपलियाल,महिला कांस्टेबल सीमा शामिल रहे।