बुग्गावाला/मनव्वर क़ुरैशी।बुग्गावाला थाना पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स दिवस के उपलक्ष्य मे पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था के निर्देशानुसार मनाए जा रहे ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के परिप्रेक्ष्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशो के अनुपालन मे तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व पुलिस क्षेत्राधिकारी के निर्देशन मे थानाध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा ने सीएलजी सदस्यों तथा क्षेत्रीय गणमान्य लोगों के साथ एक गोष्ठी आयोजित कर क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में जानकारी ली।साथ ही थानाध्यक्ष ने क्षेत्र को नशा मुक्ति करने अथवा जनहित मे नशे की रोकथाम करने हेतु जागरूकता फैलाने का अह्वान क्षेत्रीय जनता से किया।इस दौरान थानाध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा ने कहा कि देश को बेहतर बनाने के लिए सर्वसमाज के लोगों आगे आना होगा।और हमे एकजुट होकर देश को नशा मुक्त बनाना होगा।उन्होंने कहा कि नशा बुराइयों की और प्रभावित करता है।और परिवारों मे ग्रह पैदा करता है।नशे से दूर रहकर ही अच्छे समाज निर्माण हो सकता है।
error: Content is protected !!