हरिद्वार 26 जून

उत्तराखंड पुलिस वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन जनपद हरिद्वार सुधा सैंथिल व ASP सदर डॉ विशाखा अशोक भदाणे के दिशा-निर्देशन में पुलिस लाइन्स रोशनाबाद में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे भारी संख्या में मौजूद पुलिस परिवारजनों के सम्मुख कागजों के फनकार छब्बूलाल द्वारा अपनी कलाकारी दिखाई गयी जिसे मौजूद महिलाओं और बच्चों ने बड़े शौक व एकाग्रचित होकर देखा भी और सीखा भी।रंगीन अबरी वाले कागजों से कुछ ही पल में कलाकारी दिखा कर कई प्रकार की सजावटी सामग्री बनाने की आकर्षक कला को सबके बिच साझा किया।

error: Content is protected !!