पूर्व मेयर ने रोशनाबाद पुलिस कार्यालय में मुलाकात कर  भेंट किए औषधीय पौधे और मास्क

खबर रोशनाबाद से हें जहा आज दिनांक 26 जून दिन शनिवार को हरिद्वार नगर निगम के पूर्व मेयर मनोज गर्ग द्वारा रोशनाबाद पुलिस कार्यालय में एसएसपी हरिद्वार सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस से मुलाकात से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान पूर्व मेयर द्वारा हरिद्वार पुलिस हेतू औषधीय पौधे व   N-95 मास्क भी भेंट किए गये। पूर्व मेयर मनोज गर्ग द्वारा रोशनाबाद पुलिस कार्यालय में एसएसपी हरिद्वार पुलिस कर्मियों की संक्रमन से सुरक्षा को देखते हुए 500 मास्क के साथ लगभग 100 औषधीय पौधे भेट किये गए। इस अवसर पर पूर्व मेयर द्वारा एसएसपी हरिद्वार से कई विषयों को लेकर चर्चा भी हुई जिसके लिए पूर्व मेयर हरिद्वार के द्वारा हर सम्भव मदत करने का भी अस्वाशन दिया गया।

error: Content is protected !!