सुभाष नगर में भाजपा कार्येकर्ताओ ने 25 जून 1975 को लगाए गए आपातकाल के विरोध में मनाया कला दिवस
हरिद्वार ,25 जून
भाजपा शिवालिकनगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने 25 जून 1975 को लगाए गए आपातकाल के विरोध में काला रिबन पहनकर आज के दिन को काला दिवस के रूप में मनाते हुए कांग्रेस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया। सुभाष नगर बैरियर पर आयोजित काला दिवस कार्यक्रम में भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी ने कहा कि जिस प्रकार कांग्रेस की तत्कालीन नेता इंदिरा गांधी ने आज ही के दिन देश में इमरजेंसी लगाई थी वह लोकतंत्र के लिए काला धब्बा है रातों-रात सरकार और कांग्रेस के खिलाफ संघर्ष करने वाले जनसंघ के नेताओं को जेल में डाल दिया गया था और उनकी आवाज को दबाने का काम कांग्रेस द्वारा किया गया था। उन्होंने कहा की यह इंदिरा गांधी की तानाशाही को दर्शाता है कोई भी व्यक्ति अपनी किसी समस्या को लेकर न्यायालय में नहीं जा सकता था उन्होंने कहा की आज के युवाओं को कांग्रेस और उनके नेताओं के चरित्र और उनकी सत्यता का पता लगना चाहिए। युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव रौतेला ने कहा कि इंदिरा गांधी ने तत्कालीन संविधान में ऐसे संशोधन किए कि प्रधानमंत्री के खिलाफ भी कोई मुकदमा दर्ज नहीं कर सकता था 39 वां संशोधन 7 अगस्त 1975 को केवल 2 घंटे में पारित कर दिया गया था।उन्होंने कहा की आपातकाल और प्रतिबंध के विरुद्ध हुए सत्याग्रह में एक लाख से भी अधिक स्वयंसेवकों ने गिरफ्तारी दी थी ।
