हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगाने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने अपहरण पोक्सो और दुष्कर्म में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। किशोरी का मेडिकल कराया जा रहा है।
ईमलीखेड़ा चौकी में किशोरी के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गुरुवार की रात गांव का एक युवक उसकी नाबालिक बहन को बहला फुसलाकर भगा ले गया था। जिसकी खोजबीन करने और आसपास तलाशने पर कोई पता नही चला।जिसके बाद काफी प्रयास करने पर ग्रामीणों की मदद से आरोपी युवक को काफी तलाशने पर नाबालिक किशोरी के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण ,दुष्कर्म और पोक्सो में मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया। किशोरी का मेडिकल कराया जा रहा है।थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी ने बताया कि साकिब पुत्र सलीम निवासी ईमली खेडा के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म और पोक्सो में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा हैं ओर किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा जा रहा हैं।
