पिरान कलियर/मनव्वर क़ुरैशी।कलियर थाना पुलिस ने एंटी ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के संबंध में प्रचलित अभियान के तहत क्षेत्र के पीपल चौक,बेडपुर चौक पर आम जनता को नशे के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी गई तथा नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए जागरूक किया गया।
कलियर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र राठी ने बताया कि एन्टी ड्रग्स जागरूकता सप्ताह बनाया गया है।साथ ही जनता को जागरूक करते हुये ड्रग नशा से दुष्परिणाम के बारे बताया गया है।क्योंकि आजकल युवाओं व छोटे छोटे बच्चो में ड्रग्स नशे से अपना जीवन बर्बाद कर रहे है।इसीलिए लोगो को जागरूक करते हुये ड्रग्स नशे से दूर रहने के लिए कहा गया है
