पिरान कलियर/मनव्वर क़ुरैशी।देहरादून निवासी एक युवती अपनी बाइक से दिल्ली जा रही थी रास्ते के अमानतगढ़ चौकी के पास उसका मोबाईल फोन गिर गया ।युवती ने पुलिस को सूचना देकर मोबाईल बरामद करने की गुहार लगाई पुलिस ने तुरंत करवाई करते हुए सर्विलांस की मदद से कुछ समय बाद युवती का मोबाईल फोन बरामद कर सपुर्द कर दिया हैं।मोबाईल पाकर युवती पुलिस की तारीफ की है।
जानकारी के अनुसार मसूरी देहरादून निवासी आस्था बाइक पर सवार होकर दिल्ली जा रही थीं।अमनतगढ़ के पास उसका मोबाईल फोन गिर गया।युवती ने अमनतगढ़ चौकी पर अपना सैमसंग का मोबाईल फोन जेब से गिरने की सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलने पर सिपाही सोनू चौधरी और अखिलेश तिवारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए।सर्विलांस की मदद से मोबाईल की तलाश शुरू कर दी।और कुछ समय मे ही सर्विलांस की मदद से युवती का मोबाईल फोन बरामद कर उसके सपुर्द कर दिया।युवती ने मोबाइल पाकर पुलिस की तारीफ की।चौकी प्रभारी आमिर खान ने बताया कि सर्विलांस की मदद से युवती का मोबाइल तलाश कर उसके सपुर्द कर दिया गया हैं।
