महिग्रान की टूटी सड़कों की समस्या,टोंटियों में गन्दा पानी आना,सीवर का कार्य, खराब स्ट्रीट लाइटे शेरू मलिक की कार्य कुशलता से हुआ शुरू
रुड़की/मनव्वर क़ुरैशी।क्षेत्र की समस्या का हल कराना और हर परेशानी को दूर कराना पहली प्राथमिकता है:शेरू मलिक।नगर निगम रुड़की वार्ड नम्बर 35 माही  ग्रान विकास के क्षेत्र में सबसे वंछित है यहां पर टूटी सड़के खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटे जल संस्थान की पुरानी लाइन से लोगो को दूषित पानी मिल रहा है जबकि जल संस्थान का नया टैंक व नई लाइने 2018 में डल चुकी है लेकिन किसी जनप्रतिनिधि ने वार्ड वासियो की कोई सूज बुज  तक नही ली तीन वर्ष का बड़ा समय गुजर चुका है जब क्षेत्र के लोग शेरू मलिक के पास पहुंचे और उन्होंने टूटी सड़को खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटे टोंटियों में गन्दा पानी आने की समस्या,और सीवर लाइनें सही कराना की समस्या से अवगत कराया तो तुरंत समाजसेवी शेरू मलिक ने समस्याओं जो गम्भीरता से लेते हुए नगर निगम एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से सम्पर्क कर समस्याओ से अवगत कराकर तुरन्त प्रभाव से उक्त सभी कार्यो को शुरू कराया गया है। क्षेत्रवासियो ने उक्त कार्यो के आरम्भ होने पर समाजसेवी शेरू मलिक एवं टीम का दिल से आभार व्यक्त किया है और कहा है कि शेरू मलिक को हम आगामी नगर निगम रुड़की के पार्षद बनाकर उक्त कार्यो एवं जनहित कराए जा रहे कार्यो का  बदला तन मन धन से साथ देकर चुकाएंगे।
error: Content is protected !!